मुंबई।बाउमा और द शोले गर्ल जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस बिदिता बाग ने एक बलात्कार विरोधी अभियान शुरू किया है। अपने नवीनतम इंस्टाग्राम पोस्ट पर बिदिता ने महिलाओं की सहमति के महत्व पर जोर दिया है। वह इस वीडियो में कहती हैं कि औरत को एक सामाजिक प्राणी के तौर पर हमें यह समझना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सहमति और पसंद हर महिला का जन्मसिद्ध अधिकार है।
रिदा हाॅस्पिटल की लापरवाही से हुई मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप
बिदिता बाग ने सहमति और पसंद इस दुनिया में हर महिला का जन्म सिद्ध अधिकार
बिदिता बाग ने कहा कि सहमति और पसंद इस दुनिया में हर महिला का जन्म सिद्ध अधिकार है। यह भोजन और आश्रय के जैसी ही एक बुनियादी जरूरत है। हम उपयोग और दुरुपयोग करने वाली मशीन नहीं हैं। हम भी इंसान हैं। बिदिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह हाथ में कुछ पोस्टर पकड़े नजर आ रही हैं। उन्होंने फटे कपड़े पहन रखे हैं और जोकि खून से सने हुए हैं। वह इस वीडियो से संदेश देना चाहती हैं कि महिलाओं की सहमति और उनकी पसंद का आदर करें।
बिदिता ने महिलाओं से आग्रह किया है कि सहमति को फैशन में लाया जाए
फिल्म बाबू मोशाय बंदूक बाज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हीरोइन रहीं बिदिता ने महिलाओं से आग्रह किया है कि सहमति को फैशन में तब तक लाया जाए, जब तक कि यह एक ऐसा रूप न हो। जिसे हम अगले दशक में प्रचलित करना चाहते हैं। आइए हम अपने पुरुषों को सिखाएं कि महिलाओं के शरीर और पसंदों का सम्मान कैसे करें? वीडियो वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर बहुत ही प्रासंगिक और मजबूत तरीके से निंदा करती हैं। वह कहती हैं कि बलात्कार बहुत ही गलत है, जिसके लिए हमें और हमारे समुदाय को शिक्षित करने की आवश्यकता है।
एक संदेश महिलाओं के लिए भी है कि अपनी सहमति को दृढ़ता से लागू करें
वहीं एक संदेश महिलाओं के लिए भी है कि अपनी सहमति को दृढ़ता से लागू करें। यह उनका मौलिक अधिकार है। बिदिता पूर्वी भारतीय भाषाओं जैसे, बंगाली, आसामी, ओड़िया के साथ हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। गोवा में पिछले महीने हुए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी उनकी फिल्में प्रदर्शित की गईं थीं।