उन्नाव। जिले के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती उन्नाव कांड (unnao kand) की तीसरी पीड़िता रोशनी को सातवें दिन होश आ गया। बुधवार सुबह होश में आने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने रोशनी ने बयान दर्ज करवाया। पीड़िता ने बताया कि आखिरी कैसे उसकी दोनों बहनों की जान गई। रोशनी का बयान दर्ज करके पुलिस (Unnao police)आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
