वाराणसी: देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने शनिवार सुबह वाराणसी में बाबा विश्वनाथ (Baba vishvanath) और काशी (Kashi) के कोतवाल के दरबार में मत्था टेका। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उपस्थित रही।
सबसे पहले उपराष्ट्रपति अपने परिवार के साथ बरेका गेस्ट हाउस से निकले फिर उनके साथ काफिला तय समय से कुछ देरी से काशी विश्वनाथ ( Kashi vishvanath) धाम पहुंचा। मंदिर के प्रधान अर्चक ने विधि-विधान से पूजा करवाई। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने लोक कल्याण और भारत के कल्याण के लिए बाबा से प्रार्थना की।
इसके बाद उन्होंने सपत्नीक बाबा के नव्य और दिव्य धाम को निहारा और काशी विश्वनाथ धाम की छटा देख अभिभूत नजर आए। उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों से इसकी जानकारी ली और कहा कि यह दृश्य अकल्पनीय है।
उपराष्ट्रपति ने कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव मंदिर दर्शन-पूजन किया। इस दौरान महंत नवीन गिरी ने उनकी पूजा संपन्न कराई। उपराष्ट्रपति ने बाबा कालभैरव को परंपरानुसार तेल अर्पित किया और देश में सुख शांति की प्रार्थना की।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने भगवान हनुमान की 108 फीट की विशाल प्रतिमा का किया अनावरण
https://twitter.com/VPSecretariat/status/1515232407133523971?t=08uVjkfbHG1iE0CTZrhdzA&s=19