लखनऊ। शैक्षिक महाकुम्भ में लखनऊ की शास्त्रीय नृत्यांगना विभू बाजपेई (Vibhu Bajpai) को सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हमारे शहर की युवा प्रतिभा जो बचपन से ही अत्यंत सक्रिय है।
विभू (Vibhu Bajpai) को ये सम्मान उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों शास्त्रीय नृत्य , खेल , लेखन, शास्त्रीय कलाओं का शिक्षण व प्रस्तुतिपरक प्रशिक्षण, भारतीय संस्कृति के उत्थान हेतु ऑनलाइन व ऑफ लाइन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व प्रोडक्शन तथा कोरोना काल में विभिन्न स्तरों पर किये जाने वाले सहायतार्थ कार्यक्रमों के दृष्टिगत दिया जा रहा है।
तीन दशक पुराने ‘न्यायिक-भाषायी स्वतंत्रता अभियान’ को चंद्रशेखर ले आए हैं अंतिम द्वार पर
कार्यक्रम के संयोजक रामसजीवन मौर्य ने यह सूचना दी। 16 सितंबर को आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विभिन्न क्षेत्रों की बाल व युवा प्रतिभाओं को चिलबिला प्रतापगढ़ में सम्मानित करेंगे।