मथुरा: कृष्ण नगरी मथुरा (Mathura) में विश्व हिंदू परिषद ने ईसाई मिशनरियों पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है। उनका कहना है कि, फिरोजाबाद के ईसाई मिशनरियों ने मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के हब्बीपुर गांव में हिंदू महिलाओं और बच्चों को गुमराह कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही हैं। विश्व हिंदू परिषद ने जब इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो ऐक्शन में आकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने बताया की, गांव के ग्रामीणों ने हमें हमे बताया था कि ईसाई मिशनरियों के कुछ लोग हिंदू परिवारों को गुमराह कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रच रहे हैं। इसकी जानकारी लगने के बाद मैंने विहिप और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को गांव का दौरा करने और इस मामले में सच्चाई जानने के लिए भेजा।
विनोद राघव ने बताया की, हमारे दल के जब कुछ लोग गांव में जांच के लिए गए तो ईसाई मिशनरी से जुड़े बताए जा रहे लोग एक टेंट लगाकर महिलाओं एवं बच्चों को बरगलाने का प्रयास कर रहे थे। जब उनसे पूछताछ की तो वे झगड़ने लगे। इसकी शिकायत जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कई तो मौके पर पहुँचने से पहले वो वहां से भाग गए। जिस मकान में वे प्रवचन कर रहे थे उसके मालिक बनी सिंह का कहना है कि वे लोग पूजा-पाठ कर रहे थे।
शेयर बाजार के खुलते ही धड़ाम से गिरा भारतीय एयरटेल का शेयर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा, हब्बीपुर गांव के ग्राम प्रधान एमपी यादव ने पुलिस को कथित धर्म परिवर्तन की सूचना दी, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो धर्म परिवर्तन जैसा कुछ नहीं मिला। हालांकि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी और कहीं कुछ गड़बड़ी मिली तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।