Site icon News Ganj

बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर की जल्द रिलीज होंगी 3 बड़ी फिल्में

Vaani Kapoor

Vaani Kapoor

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने के इंतजार में हैं। अभिनेत्री ने बताया कि काम के मामले में यह साल उनके लिए काफी अच्छा रहा है। वह इस बात से वह इंकार नहीं कर सकती हैं।

बता दें कि आने वाले समय में वाणी कपूर (Vaani Kapoor)  अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नजर आएंगी, ‘शमशेरा’ में वह रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा, वह आयुष्मान खुराना अभिनीत ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का भी हिस्सा हैं।

डायटिंग के दौरान की गई इन गलतियों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

अभिनेत्री ने कहा कि मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकती कि यह साल काम के सिलसिले में मेरे लिए अच्छा रहा है। मैं खुश हूं कि मुझे इस तरह के मौके मिल रहे हैं। मैं इतना व्यस्त कभी नहीं रही हूं।

वाणी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई माता जय कौर पब्लिक स्कूल, अशोक विहार दिल्ली से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अपनी बैचलर इन टूरिज्म की पढ़ाई इग्नू से किया। पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने ओबेरॉय होटल्स में अपनी इंटरशिप के बाद आईटीसी के होटल्स में काम किया।

Exit mobile version