Virat Kohali

शून्य पर आउट हुए कोहली का उत्तराखंड पुलिस ने यूं उड़ाया मजाक

868 0
अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 0 पर आउट हो गए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कोहली (Virat Kohli) दूसरे ओवर में बल्लेबाजी करने आए और आदिल राशिद को अपना विकेट थमा बैठे। उससे पहले जोफ्रा आर्चर ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को एक रन पर ही पेवेलियन लौटा दिया था।

लेग स्पिनर आदिल ने उनको तीसरे ओवर में आउट कर दिया। विराट मिड-ऑफ की ओर शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे लेकिन क्रिस जॉर्डन ने कैच लपक लिया। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर कोहली (Virat Kohli) का मजाक उड़ाते हुए एक संदेश दिया।

उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से कोहली (Virat Kohli) की फोटो शेयर की और लिखा- हेलमेट लगाना ही काफी नहीं है! पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना जरूरी है, वरना कोहली की तरह आप भी जीरो पर आउट हो सकते हैं।

Related Post

tourists

सैलानियों को भाया उत्तर प्रदेश, 2023-24 में टाइगर रिजर्व में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

Posted by - June 15, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सैलानियों (Tourists) को खूब भा रहा है। पर्यटन सत्र 2023-24 में उत्तर प्रदेश के टाइगर रिजर्व (Tiger…