देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने एक मई तक प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इससे पहले 28 अप्रैल तक शासकीय कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था।
सचिव पंकज कुमार पांडे की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक सरकारी कार्यालय 29, 30 अप्रैल और 1 मई को बंद रहेंगे। हालांकि इससे पहले भी उत्तराखंड सरकार ने 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए थे जिसे बढ़ाकर अब एक मई तक कर दिया गया है। आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर सभी शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।