टिहरी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के टिहरी में आयोजित रैबार सम्मेलन में पहुंचे जहां उन्होंने अपने पुराने दिन याद कर खुश नजर आए। कहा कि उत्तराखंड और टिहरी से मेरा पुराना नाता रहा है। उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि है। मैंने अपनी हाई स्कूल की परीक्षा टिहरी से ही दी थी।
ये भी पढ़ें :-धोखाधड़ी से बचने के लिए एसबीआई ने जारी किया अलर्ट
आपको बता दें यह सम्मेलन टिहरी झील को विश्वस्तर पर नए साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। इससे पर्यटन के साथ ही पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें :-कम होगा Home Loan की EMI का बोझ, करें ये उपाय
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने कहा कि गंगा और यमुना ने उत्तर भारत को सींचा है। पहाड़ में कृषि व्यवसाय से लाखों लोगों को रोजगार भी मिल सकता है। राज्य में रोजगार की बहुत संभावनाएं हैं। उत्तराखंड और यूपी अपने 17 साल पुराने मुद्दे जल्द सुलझाएंगे। पहाड़ के लोग अपनी जड़ से जुड़ें। उत्तराखंड सोलर पावर का हब बन सकता है।