Site icon News Ganj

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का जारी किया रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CTET Result

CTET Result

देहारादून: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने आज यानी 6 जून सोमवार को शाम 4 बजे UK Board 10th, 12th Result 2022 जारी कर दिया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड (Uttarakhand Board) की अधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव है। बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर कुल 2.42 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा में 1,29,778 छात्र सम्मलित हुए थे। वहीं, 1,13,164 छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।

बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

कैसे करें रिजल्ट चेक?

> उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं।

> उत्तराखंड 10वीं 12वीं रिजल्ट के लिंक पर जाएं

> यहां पर अपना रोल नंबर डालें

> रोल डालते ही परीक्षा परिणाम आपके स्क्रीन पर लाइव हो जाएगा

> अपने परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर लें

गड़बड़ी होने पर कहां करें संपर्क

परीक्षा परिणामों की घोषणा होने के बाद अगर किसी छात्र के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी नजर आती है तो वह बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क कर सकता है। इसके अलावा रिजल्ट में नाम और पता संबंधी त्रुटियों पर बोर्ड अधिकारियों सें कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

जारी हुआ उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक रिजल्ट

Exit mobile version