Site icon News Ganj

यूजर्स अब नहीं ले सकेंगे वॉट्सएप से प्राइवेट चैट के स्क्रीनशॉट, आ रहा नया फीचर

व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप

टेक डेस्क। वॉट्सएप ऐसे ऑथेंटिकेशन फीचर पर काम कर रहा है जिसके लागू होने के बाद लोग निजी चैट के स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे।फेसबुक में एक सिक्योरिटी फीचर है जिसे ऑन करने के बाद कोई आपकी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है, वहीं अब यह फीचर व्हाट्सऐप में आने वाला है।

ये भी पढ़ें :-24 अप्रैल तक होगा निर्णय, हट सकता है टिक-टॉक पर लगा प्रतिबंध

आपको बता दें इस फीचर के आने के बाद आपको एक सेटिंग करनी होगी और यह सेट करना होगा कि आप कितनी देर बाद अपने पोस्ट या मैसेज को लॉक करना चाहते हैं।कंपनी ने कहा है कि यूजर की निजता को ध्यान में रखते हुए वॉट्सएप इस फीचर पर अभी टेस्ट कर रहा है।सके तहत स्क्रीनशॉट लेने से पहले यूजर्स को अपनी पहचान फिंगरप्रिंट से देनी होगी।

ये भी पढ़ें :-Oppo ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन Oppo A5s, जानें दाम 

जानकारी के मुताबिक व्हाट्सऐप का यह फीचर सिर्फ प्राइवेट चैट के लिए होगा, ना कि व्हाट्सऐप ग्रुप चैट के लिए। व्हाट्सऐप के इस फीचर की जानकारी WABEtaInfo ने दी है। नए फीचर को ऑन करने के लिए आपको फिंगरप्रिंट सेंसर लॉक का इस्तेमाल करना होगा।

Exit mobile version