Site icon News Ganj

दूध और नमक के इस्तेमाल से चमकेंगे आपके हाथ, पैर, जानें कैसे

लखनऊ डेस्क। जितना ख्याल हम अपनी स्किन का रखते हैं उतना ध्यान अपने हाथों और पैरों पर नहीं देते। सूरज की किरणों, धूल, मिट्टी व दिन भर प्रदूषण की वजह से हमारे हाथों और पैरों पर मृत कोशिकाओं की परत जमने लगती है। तो आइए जानते हैं काले हाथ पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स।

ये भी पढ़ें :-आज से सावन शुरू, इस महीना में भगवान शिव के पूजन का है खास महत्व 

1-संतरे के छिलकों को अच्छे से सूखा लें। जब ये सूख जाएं इन्हें मिक्सर में पीसकर पाउडर तैयार कर लें। इस पाउडर में दूध डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाए। तैयार किए गए पेस्ट को अपने हाथ और पैरों पर लगाएं। पेस्ट सूखने के बाद अपने हाथ पैरों को पानी से धोएं। कुछ दिनों में आपकी स्किन का कालापन दूर हो जाएगा। त्वचा की रंगत निखारने का यह सबसे बेहतरीन नुस्खा है।

2-आप चाहे तो दही भी लगा सकती हैं। दही में लेक्टिक एसिड होता है जो ब्लीच का काम करता है। हफ्ते में दो बार दही में शहद मिलाकर नहाने से पहले 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद नहा लें। कुछ दिनों में आपकी स्किन की रंगत में सुधार साफ नजर आएगा।

3-हाथों और पैरों की रंगत निखारने के लिए दूध और सेंधा नमक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको 2 चम्मच सेंधा नमक में 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाना है। आप चाहे तो इसमें 1 चम्मच शहद भी मिला सकते हैं। इन चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट से अपने हाथों और पैरों पर हल्के हाथ से स्क्रब करें। कुछ दिन तक आपको इसका इस्तेमाल करना है। देखते ही देखते आपकी आपकी स्किन को मुलायम और चमकदार हो जाएगी।

 

Exit mobile version