Site icon News Ganj

एलोवेरा के इस्तेमाल में बरतें सावधानी, नही हो सकती है बहुत बड़ी हानि

लखनऊ डेस्क। एलोवेरा के जूस की बात हो या उसके जेल की लोग धड़ल्ले से इसे यूज करते हैं। लेकिन ऐसा हर समय सही नहीं होता। कई बार कुछ बीमारियों में एलोवेरा को लेना बीमारी को बढ़ा देता हैं आइए जानें फायदे की जगह नुकसान के बारे में –

ये भी पढ़ें :-क्या आपको भी है थायराइड जैसी बीमारी से समस्या, जानिए क्या खाएं और क्या नहीं

1-प्रेग्नेंट महिलाओं को कभी भी एलोवेरा का यूज नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे मिसकैरिज का खतरा हो सकता है। मैरीलैंड मेडीकल सेंटर यूनीवर्सिटी की रिसर्च में ये बात सामने आई है कि एलोवेरा यूटेरिन कॉन्ट्रेक्शन उत्पन्न करता है जिससे मिसकैरिज का खतरा होता है।

2-एलोवेरा के जूस को यह समझ कर ज्यादा मात्रा में या बार-बार पीते हैं कि ये सेहत के लिए फायदेमंद है तो सही नहीं होगा। एलोवेरा फायदेमंद है लेकिन सिमित मात्रा में। ऐलोवेरा का अगर जरूरत से ज्यादा लिया जाए तो ये शरीर में पोटेशियम की मात्र को कम कर देती है।

3-एलोवेरा के शुदध जेल का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके स्किन के लिए अच्छा नहीं होता। आम तौर पर लोग मुहांसों, ड्राई स्किन, दाग-धब्बे या स्ट्रेच मार्क्स पर एलोवेरा लेकर उसे रगड़ते हैं लेकिन यदि जरूतर से ज्यादा इसे स्किन पर लगाया जाए तो ये नुकसान करने लगता है।

Exit mobile version