लखनऊ डेस्क। त्वचा कौन नहीं चाहता। निखर पाने के लिए क्या-क्या नहीं अपनाते, यहां तक कि महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीदते हैं।लेकिन महंगे प्रोडक्ट्स से त्वचा को नुकसान भी पहुंतचा है।ऐसे में हम आपको आज घर पर बने उपायों के बारे में बता रहे हैं कॉफी फेसपैक के बारे में।
ये भी पढ़ें :-सोने से पहले चेहरे पर लगाएं Vaseline, मिलेगा चौंकाने वाला रिजल्ट
1-कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद हैं। यह त्वचा को पर्याप्त पोषण देते हैं और साथ ही कई समस्याओं से भी दूर भी रखते हैं। कॉफी पोर्स में मौजूद गंदगी को भी निकाल देती है।
2-कॉफी टैनिंग कम करने में भी मदद करता है। साथ ही सन बर्न को भी बेहतर करता है। इसके अलावा स्किन पर मौजूद लालीपन और सूजन को भी कम करता है।
3-कॉफी से मौजूद तत्व डेड स्किन को हटाने में मदद करते हैं। डेड स्किन न सिर्फ खूबसूरती को कम करती है बल्कि त्वचा को बोजान और रूखा बनाता है। इसलिए हफ्ते में कम से कम एक बार कॉफी से बनें फैस पैक का इस्तेमाल ज़रूर करें।
4-कॉफी फेसपैक आपकी मुरझाई हुई त्वचा पर एक ग्लो ले आएगा। ये फेस पैक स्किन की चमक को बढ़ाता है साथ ही स्किन पर होने वाली समस्याओं को भी कम करने में मदद करता है।