नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने खास अंजाद को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की जिससे उनके साथी और फेमस सिंगर यो यो हनी सिंह डर गए। हनी सिंह ने उर्वशी की इन तस्वीरों पर बेहद मजेदार रिएक्शन दिया है, जिसके बाद से उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।
उर्वशी रौतेला ने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘भूलभुलैया’ के किरदार मॉन्जूलिका से मिलता है। इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला इंडियन आउटफिट में दिख रही हैं जिनका मेकअप खराब हो चुका है और बाल बुरी तरह से बिखरे हुए हैं।
इन्हीं तस्वीरों पर कमेंट करते हुए हनी सिंह ने लिखा कि मैं डर गया। हनी सिंह के इस कमेंट पर अन्य फैंस ने तीन हजार से ज्यादा कमेंट्स किए हैं। वहीं, इस कमेंट को 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं। वहीं, उर्वशी ने खुद अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इसे बीते सोमवार से जुड़ा हुआ कैप्शन दिया।
बता दें कि बीते दिनों उर्वशी रौतेला अपने बेबाक स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में आईं थी। बीते दिनों उर्वशी रौतेला एक इवेंट में हाई स्लिट ब्लैक ड्रैस में पहुंची थी, जिसके बाद फैंस उनके इस खास अवतार के दीवाने हो गए थे। उर्वशी ये ड्रेस पहन कर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की कर्टेन रेजर सेरेमनी में पहुंची थी। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि वह वीयर्ड नहीं हैं बल्कि लिमिटेड एडिशन हैं।