नई दिल्ली। उर्दू लेखिका फरहाना ताज फिल्म निर्देशक संजय मलिक के लिए अब बॉलीवुड फिल्मों की कहानी लिखेंगी। मंगलवार को नई दिल्ली में लेखिका और निर्देशक के बीच एक अनुबंध हुआ, जिसके तहत उर्दू लेखिका संजय मलिक की बड़ी स्टारकास्ट की बॉलीवुड फिल्म के लिए मानवता का संदेश देने वाली एक शानदार लव स्टोरी लिखेंगी।
फिल्म की पटकथा तेजपाल सिंह धामा लिखेंगे, जिनके उपन्यास ‘अग्नि की लपटें’ पर संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ फिल्म का निर्माण हुआ है। फिल्म निर्देशक संजय मलिक ने बताया कि इस फिल्म में महान गीतकार गोपाल दास नीरज का लिखा गया अंतिम गाना भी फिल्माया जाएगा। इसी के साथ-साथ हरिवंश राय बच्चन का एक गीत भी इस फिल्म में होगा। फिल्म के संगीतकार कुमार चंद्रहास और हैदर होंगे।
वायुसेना का फाइटर प्लेन उड़ाएगी अब कांगड़ा की बेटी जूबी कटोच
इस फिल्म के निर्माता राम भाई हैं और महाकवि सुमित्रानंदन पंत की सुपुत्री सुमिता पंत भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं। फरहाना ताज ने एक दर्जन से अधिक उर्दू एवं हिन्दी पुस्तकें लिखी हैं। 5 सितम्बर 1980 को हैदराबाद में जन्मी फरहाना ताज उर्दू, अरेबिक और हिन्दी की लेखिका हैं। हिन्दी में वह मधु धामा के नाम से लिखती हैं। इन्होंने हिन्दी साहित्य जगत और समाज सेवा में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार ने फरहाना ताज को देशभक्ति से परिपूर्ण लेखन, मानवीय सेवाओं और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए संस्कृति मनीषी सम्मान से सम्मानित किया है, जिसके तहत इन्हें डेढ़ लाख रुपये नगद, शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।