Site icon News Ganj

तेजस्वी की सभा में हंगामा, कार्यकर्ताओं के बीच हुई जबरदस्त हाथापाई

सहरसा। रविवार यानी आज बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ है. तेजस्वी यादव सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव चुनावी रैली लिए पहुंचे थे। राजद कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई।

ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी 8 नवंबर को करेंगे कॉरिडोर का उद्घाटन – हरसिमरत कौर

आपको बता दें तेजस्वी यादव की सभा सिमरी बाख्तियारपुर उच्च विद्यालय प्रांगण में हो रही थी। इसी बीच, एक युवक मंच पर चढ़ गया और तेजस्वी यादव को माला पहनाने की कोशिश करने लगा। फिर सुरक्षा के लिहाज से युवक को पुलिस ने मंच पर से उतार दिया।

ये भी पढ़ें :-महाबलीपुरम में हुई पीएम और शी जिनपिंग की मुलाकात, दोस्ती का दिखा नया अंदाज 

जानकारी के मुताबिक देखते ही देखते कुर्सियां चलने लगीं। लोग एक-दूसरे पर कुर्सियों को फेंकने लगे। स्थिति बेकाबू होने लगी। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।

Exit mobile version