Site icon News Ganj

UPPSC प्री परीक्षा की तारीखों की हुई घोषणा, देखें एग्जाम पैटर्न

UPPSC

UPPSC

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन पीसीएस प्रीलिम्स (UPPSC PCS Pre) परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। साथ ही, यूपीपीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वो UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in  पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक (UPPSC PCS Pre) परीक्षा का आयोजन 12 जून 2022 को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवार यूपी पीसीएस परीक्षा (UP PCS Exam 2022) का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जरूर जान लें।

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा (UPPSC PCS Exam 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च 2022 से शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12 अप्रैल 2022 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से 250 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें

>> एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

>> वेबसाइट की होम पेज पर ACTIVITY DASHBOARD पर क्लिक करें।

>> अब ADMIT CARD FOR COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (P) EXAM- के लिंक पर जाएं।

>> यहां Download Admit card के लिंक पर क्लिक करें।

>> अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

>> सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।

>> एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।

>> डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

एग्जाम डिटेल्स

उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा (UPPSC PCS Exam 2022) का आयोजन 12 जून 2022 को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में, सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर में 2:30 से 4:30 बजे तक। परीक्षा आयोजन के लिए राज्य के 28 जिलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।

यूपी पीसीएस (UPPSC PCS Pre) एग्जाम पैटर्न

इस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर 200 अंकों के होंगे। दोनों प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0।33% की नेगेटिव मार्किंग होगी। बता दें कि इस परीक्षा में पेपर 2 एक क्वालिफाइंग पेपर है, जिसमें उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना होगा।

पीएफ बैलेंस जानने के लिए देखें आसान उपाए, घर बैठे पाएं…

इन शहरों में होगी परीक्षा (UPPSC PCS Pre)

यह परीक्षा आगरा, गाजीपुर, ज्योतिबाईफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर, मथुरा, देवरिया और मऊ में होगी।

टारगेट किलिंग के बाद कश्मीरी पंडितों का पलायन, बोले- हम यहां सुरक्षित नहीं

Exit mobile version