Site icon News Ganj

यूपी में फिर बढ़ी बिजली की कीमत से मची अफरा-तफरी, नियामक आयोग ने रोक लगाई

Transmission Lines

Transmission Lines

लखनऊ। यूपी में गुरुवार को बिजली के दाम फिर से बढ़ाए जाने पर अफरातफरी मच गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने प्रति यूनिट 66 पैसे बिजली के दाम बढ़ा दिए है।

हालांकि मामला संज्ञान में आने पर नियामक आयोग ने कोर्ट में याचिका दाखिल की और बढ़े हुए दामों पर रोक लगा दी। बता दें कि यूपीपीसीएल ने नियामक आयोग की मंजूरी के बिना ही दाम बढ़ा दिए थे। जिस पर आयोग ने आपत्ति जताई है। बढ़ी हुई दरों का असर सभी उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला था, जिसमें घरेलू व कॉमर्शियल दोनों ही उपभोक्ता आएंगे।

इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अफरातफरी मच गई। नियामक आयोग ने बढ़ी कीमतों पर रोक लगा दी है। हालांकि, यूपीपीसीएल अब भी दाम बढ़ाने पर अड़ा हुआ है। बता दें कि अभी कुछ ही महीने पहले बिजली के दाम बढ़ाए गए थे, जिस पर प्रदर्शन हुए थे। राज्य की विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश की योगी सरकार की आलोचना की थी।

Exit mobile version