Site icon News Ganj

ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के लिए इकाइयों से आनलाइन प्रस्ताव आमंत्रित

UPNEDA

UPNEDA

लखनऊ। उ0प्र0 प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन नीति-2024 के तहत इस क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के दृष्टिगत अनुसंधान एवं विकास व नवाचार के लिए UPNEDA द्वारा विभिन्न इकाइयों से 15 सितम्बर, 2024 तक आनलाइन प्रार्थना पत्र व प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है।

निदेशक UPNEDA अनुपम शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में संबंधित इकाइयों को निर्धारित शुल्क के साथ आनलाइन प्रार्थना पत्र देना होगा।

इसमें सेन्टर फॉर एक्सीलेंस के लिए 35 हजार रुपये, स्टार्टअप के लिए 10 हजार रुपये व इन्क्यूबेटर के लिए 25 हजार रुपये प्रार्थना पत्र शुल्क के रूप में जमा करना होगा।

सूर्यवंश की राजधानी में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही योगी सरकार

यह शुल्क UPNEDA ग्रीन हाइड्रोजन पोर्टल https://upnedagh.in/ पर आनलाइन पेमेन्ट करना होगा अथवा निदेशक यूपीनेडा, विभूतिखण्ड, गोमती नगर, लखनऊ के नाम देय डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से भी शुल्क जमा किया जा सकता है।

Exit mobile version