लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने एनआरसी और सीएए को लेकर हुए बलवे में बिजनौर जिले में दर्ज सात मुकदमों में वांछित अभियुक्त आदिल नईम को गिरफ्तार किया है। नईम पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह बिजनौर के थाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि एनआरसी और सीएए को लेकर बिजनौर जिले में हुये बलवे में वांछित व ईनामी अभियुक्त आदिल नईम अपने घर आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि एनआरसी-सीएए के विरोध में वह अपने साथियो के साथ मिलकर कोतवाली बिजनौर क्षेत्र में दुकानों में आगजनी, सरकारी गाड़ियों एवं सरकारी सम्पत्तियों की तोड़फोड़ एवं आगजनी किया था, जिससे काफी सरकारी सम्पत्ति का नुकसान हुआ था। इसके साथ इस घटना में शामिल लोग पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके है। उसके विरूद्ध इनाम घोषित हो जाने के बाद से वह चोरी-छिपे रह रहा था। आज अपने घर के लोगों से मिलने के लिए आया था।