Site icon News Ganj

हाथरस मामला: PFI के दिल्ली दफ्तर पर छापा, रउफ शरीफ के इनपुट पर UP STF की कार्रवाई

PFI Office raid by up stf

PFI Office raid by up stf

संगठन के झंडे सहित कई अहम दस्तावेज बरामद
शाहीन बाग कार्यालय में छापेमारी के दौरान संगठन के झंडे सहित कई अहम दस्तावेज यूपी एसटीएफ ने बरामद किए हैं। यह छापेमारी मथुरा के थाना मांट में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में की गई है। इस मुकदमे की विवेचना यूपी एसटीएफ कर रही है। छापे की कार्रवाई कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद की गई है।

रउफ शरीफ के निशानदेही पर हुई छापेमारी
यूपी एसटीएफ ने पीएफआई की छात्र इकाई के सदस्य को पकड़ रखा है। उसी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए शाहीन बाग कार्यालय में छापा मारने आई है। पकड़े गए सदस्य रउफ शरीफ को यूपी एसटीएफ ने केरल में गिरफ्तार किया था, जहां से उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।

Kisan Andolan : कृषि कानून के विरोध में किसान ने खेतों में खड़ी गेहूं पर चलाया ट्रैक्टर

रउफ पर दंगे में फंडिंग की व्यवस्था कराने का आरोप
रउफ के खिलाफ यूपी में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने और हाथरस में दंगे के लिए फंडिंग की व्यवस्था कराने जैसे गंभीर आरोप हैं।

Exit mobile version