नए साल से उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की तस्वीर बदलने जा रही है। दरअसल, 1 जनवरी से सिपाही से लेकर डीजीपी तक के बाजू पर नया मोनोग्राम नजर आएगा, जिसके बाद यूपी पुलिस नए रूप में दिखेगी। पुलिस विभाग की ओर से नया मोनोग्राम जारी कर दिया गया है।
दरअसल, प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से पुलिस के काम करने के तरीकों में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। इन बदलाव के बाद अब यूपी पुलिस अपने काम को और प्रभावी ढंग से कर पा रही है।
इन बदलावों की बात करें तो पुलिस में जांच इकाई का गठन किया जाना काफी कारगर साबित हुआ। जांच इकाई के गठने के बाद जल्द से जल्द मामलों का निपटारा किया जा रहा है।
प्रदेश के किशोरों के टीकाकरण का पुख्ता इंतजाम हो : सीएम योगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जबसे सीएम योगी ने कमिश्नरेट और जिले के समस्त पुलिस थाने में एक विवेचना इकाई का गठन करने के निर्दश दिए, काम में काफी तेजी देखी गई है।