UP Police Constable

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट इस सप्ताह में हो सकता है घोषित, ऐसे करें चेक

17 0

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (UP Police Constable) भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़े ही काम की खबर है। सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। नतीजे इस सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं। परिणाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा, जिसे कैंडिडेट अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए चेक कर सकते है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है और नतीजे नवंबर के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट अक्टूबर के लास्ट तक जारी किए जाने थे, लेकिन अभी तक नहीं घोषित किए गए हैं। अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि परिणाम नवंबर के तीसरे हफ्ते तक जारी किए जा सकते हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल (UP Police Constable) भर्ती के लिए 48.17 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और परीक्षा में करीब 34.6 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे। हालांकि भर्ती बोर्ड ने अभी रिजल्ट घोषित करने की आधिकारिक डेट नहीं जारी की है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आगे की चयन प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट आदि में शामिल होंगे। इस परीक्षा के जरिए कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों को भरा जाना है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल (Constable) रिजल्ट ऐसे चेक करें-

– यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
– अब मांगे गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें।
– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

कब हुई थी यूपी पुलिस कांस्टेबल (Constable) परीक्षा

परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त 2024 तक किया गया था। प्रत्येक दिन परीक्षा दो पालियों में हुई थी और एक शिफ्ट में करीब 5 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था। फाइनल आंसर-की 30 अक्टूबर को जारी की गई थी और 9 नवंबर डाउनलोड करने की लास्ट डेट थी। प्रोविजनल आंसर-की पर दर्ज कराई गई 70 आपत्तियां सही थीं।

Related Post

Admission

6 साल के बच्चों का ही होगा कक्षा एक में एडमिशन, उससे कम के बच्चे जाएंगे बालवाटिका

Posted by - April 11, 2024 0
लखनऊ । शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने छात्र एवं छात्राओं के नामांकन (Admission) के संबंध में…
PhD course work

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की पीएचडी कोर्स वर्क की री-अपीयर की परीक्षाएं 30 जून से

Posted by - May 23, 2024 0
चंडीगढ़। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की पीएचडी कोर्स (PhD Course) वर्क की री-अपीयर की परीक्षाएं 30 जून से प्रारंभ होंगी।…