लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ( UP Panchayat Election) के चौथे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद हैं। 17 जिलों में हो रहे चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने केंद्रों पर तैनात हैं।
इस फेज में कुल 19035 मतदान केंद्र और 48554 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। कुल 2 करोड़ 98 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग इस चरण में कर सकेंगे। चतुर्थ चरण के 17 जनपदों में 738 जिला पंचायत वार्ड के जिला पंचायत सदस्यों के लिए 10679 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 18356 क्षेत्र पंचायत वार्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 85408 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह इन 17 जिलों में 14111 ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए 114400 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मथुरा के बरसाना में चलीं गोलियां
11 बजे तक जिलों में मतदान का प्रतिशत
कुशीनगर 20.70 फीसदी
मथुरा 23.97 फीसदी
हापुड़ 26.5 फीसदी
बुलंदशहर 23.4 फीसदी
फर्रुखाबाद 23.23 फीसदी
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने पैतृक गांव गांठोली में नहीं डाल सकेंगे वोट