cm yogi aditynath

यूपी में 10 लाख युवाओं को टैबलेट देने की तैयारी

1154 0

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार अभ्युदय योजना (Abhuday Yojna) में पंजीकृत प्रदेश के करीब 10 लाख युवाओं को टैबलेट देने की तैयारी कर रही है। इस योजना को लागू करने के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति के सदस्य और लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि टैबलेट वितरण के लिए पात्रता नियम बहुत जल्द घोषित किए जाएंगे।

योजना लागू करने के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति के सदस्य और लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि टैबलेट वितरण के लिए पात्रता नियम बहुत जल्द घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए और सीडीएस जैसी परीक्षा की तैयारी वाली नि:शुल्क कोचिंग (Free coaching) के लिए आवेदन फिर से शुरू हो गए हैं।

नि:शुल्क कोचिंग (Free coaching)  के लिए आवेदन शुरू

मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए नि:शुल्क कोचिंग के बाद अब सरकार छात्रों को जल्द ही टैबलेट का तोहफा देने जा रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के माध्यम से करीब 5 लाख युवा पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें करीब 50,000 साक्षात कक्षाएं दे रहे हैं। नि:शुल्क कोचिंग(Free coaching) के लिए आवेदन फिर से शुरू हो गए हैं।
28 फरवरी तक किया जा सकता है आवेदन
मंडला आयुक्त ने बताया कि साक्षात कक्षाओं के लिए आवेदन 28 फरवरी को रात 8:00 बजे तक किया जा सकता है। 5 से 6 मार्च को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के बाद साक्षात कक्षा में प्रवेश मिलेगा। उन्होंने बताया कि एनडीए, सीडीएस की कोचिंग के लिए छात्रों की परीक्षा 5 मार्च को दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक, जेईई की कोचिंग के लिए 5 मार्च से 2:00 से 3:00 तक, नीट के लिए 5 मार्च 4:00 से 5:00 बजे तक व सिविल सेवा 6 मार्च 2:00 से 3:00 बजे तक साक्षात कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएंगी।

Related Post

PM Swanidhi Yojana

केंद्र सरकार की योजनाओं को पूरी सजगता से प्रदेश में लागू कर रही योगी सरकार

Posted by - January 25, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश के गरीबों, वंचितों और पिछड़ों के जीवन स्तर को सुधारने के…
cm yogi

श्रीराम, श्रीकृष्ण और बुद्ध की धरती है उत्तर प्रदेश: सीएम योगी

Posted by - November 22, 2022 0
गौतमबुद्धनगर/लखनऊ। भारत-अफ्रीका के रिश्ते संयोग वाले संबंधों की एक अद्भुत मिसाल है। उपनिवेशवाद के खिलाफ एकजुटता, विकासशील देशों के बीच…

UP: ड्यूटी रूम में सोता रहा ऑन ड्यूटी कर्मचारी, इलाज के अभाव में तड़पकर मरीज की मौत

Posted by - August 30, 2021 0
यूपी के बांदा जिला अस्पताल में एक मरीज की तड़पकर सिर्फ इसलिए मौत हो गई क्योंकि वार्ड में भर्ती मरीजों…