लखनऊ। BJP ने केरल और बंगाल चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत लगी दी है। इसी कड़ी में बीजेपी का कमल खिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की कई रैलियां भी आयोजित की जा रही हैं। वहीं आज सीएम योगी ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ ही उत्तर प्रदेश की धरती से केरल के लिए रवाना हो रहे हैं।
केरल रवाना होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मलयालम में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘नमस्कार केरल’, जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी एवं श्री नारायण गुरु जी की पावन धरती को नमन करने का सौभाग्य आज फिर प्राप्त हो रहा है।
विजय यात्रा में शामिल होंगे योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा कि @BJP4Keralam द्वारा आयोजित ‘विजय यात्रा’ में आप सभी के बीच होऊंगा। ट्वीट के समापन में सीएम योगी ने लिखा ‘जय श्री राम’। केरल में मंगलोर के निकट कासारगोड में परिवर्तन यात्रा की सभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे।
കേരളത്തിന് എന്റെ നമസ്കാരം .
ശങ്കരാചാര്യന്റെയും ശ്രീനാരായണ ഗുരുവിന്റെയും പുണ്യഭൂമിയിൽ വീണ്ടും എത്താനുള്ള സൗഭാഗ്യം എനിക്ക് ലഭിച്ചിരിക്കുകയാണ്.
ഇന്ന് ആരംഭിക്കുന്ന @BJP4Keralam വിജയയാത്രയിൽ ഞാൻ നിങ്ങളോടൊപ്പം പങ്കുചേരുന്നു.
ജയ് ശ്രീരാം— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 21, 2021
सीएम योगी के केरल जाने से सियासत गर्म
केरल को वामपंथियों का गढ़ माना जाता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार उनके किले में सेंध लगाने में जुटी हुई है। हिंदुत्व के एजेंडे को बुलंद करने के लिए उत्तर प्रदेश के हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केरल की जमीन पर भाजपा का कमल खिलाने के लिए पहुंच रहे हैं। जय श्रीराम के उद्घोष के साथ ही उत्तर प्रदेश की धरती से केरल के लिए मुख्यमंत्री रवाना हो रहे हैं।
ആദ്ധ്യാത്മികതയുടെ കാവൽമാടമായ കേരളത്തിന് ഇന്ന് സ്വപ്ന സായൂജ്യം. മലയാള നാട്ടിലേക്കുള്ള വരവിനെ ആഘോഷമാക്കി യോഗി ആദിത്യനാഥ്#KeralaVijayaYatra#KeralaWelcomesYogi pic.twitter.com/HR6yhiI2Ll
— BJP KERALAM (@BJP4Keralam) February 21, 2021
पश्चिम बंगाल में भी कमल खिलाने की जिम्मेदारी
पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और यहां पर भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग काफी अधिक है। पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी का कमल खिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कई रैलियां करेंगे।