लखनऊ। UP Budget 2021: इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखने के साथ अयोध्या वाराणसी और चित्रकूट जैसे पौराणिक स्थलों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। यूपी सरकार इन शहरों को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाह रही है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सोमवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में अपना पांचवां और आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। यह सूबे के इतिहास में पहला पेपर लेस बजट भी है। आकार के लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक बजट है।
UP budeget (Health) 2021-22: कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
योगी सरकार ने 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ का बजट पेश किया है। इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखने के साथ अयोध्या, वाराणसी और चित्रकूट जैसे पौराणिक स्थलों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। यूपी सरकार इन शहरों को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाह रही है।
‘सबका साथ,सबका विकास’ के इरादे के साथ नई संभावनाओं को उड़ान देगा बजट : CM योगी