Cm Yogi In up assembly

UP Budget 2021-22: UP के लिए आत्मनिर्भरता और समग्र विकास का बजट

1056 0

सियाराम पांडेय ‘शांत’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ रुपये का सर्व समावेशी विकास आधारित अपना पांचवां पूर्ण पेपरलेस बजट पेश किया और इसके बहाने  प्रदेश के हर तबके को साधने की कोशिश की। यूपी के राजनीतिक इतिहास का यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है। केंद्र सरकार के बाद उत्तर प्रदेश सरकार देश का पहला राज्य बन गया है जिसने पेपरलेस बजट पेश करने का साहस दिखाया है।

इस बजट में समग्र विकास अगर सरकार की सोच-समझ का केंद्रीय तत्व रहा, तो किसानों को साधने में सरकार की ऊर्जा कुछ ज्यादा लगती नजर आई। वर्ष 2022 में चुनाव होना है और प्रतिपक्ष नए कृषि कानूनों के मुद्दे को न केवल हवा दे रहा है बल्कि जगह-जगह किसान पंचायतों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। ऐसे में सरकार की पहली चिंता किसानों को अपने पक्ष में लाने की है। इस निमित्त बजट में बहुत कुछ ऐसे प्रस्ताव भी हैं जो किसानों को न केवल मजबूती देंगे बल्कि उनके आक्रोश के ज्वार को कम करने और दिली तौर पर उन्हें सरकार के करीब लाने में भी सहायक होंगे।

युवाओं को समर्पित  2020 -21 बजट

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने पहले साल 2017-18 में में ही किसानों को समर्पित 3 लाख 84 हजार करोड़ का बजट पेश किया था। इसके बाद का साल उसने औद्योगिक विकास को जरूर समर्पित किया लेकिन किसानों के विकास का समुचित ध्यान रखा। वर्ष 2018-19 में 4.28 लाख का बजट पेश किया था। वर्ष  2019-20 का बजट  4लाख 79 हजार करोड़ का रहा। इस बजट में सरकार ने यूं तो महिला सशक्तीकरण पर विशेष फोकस किया था  लेकिन उसमें भी  गांव और किसान के उत्थान को सर्वोपरि रखा था। वर्ष 2020 -21 का बजट उसने युवाओं को समर्पित किया था। वह बजट भी 5 लाख 12 हजार करोड़ का था।  देखा जाए तो योगी सरकार ने अपने हर बजट के आकार को बढ़ाया ही है और इस बजट में भी उसने पूर्व बजट के मुकाबले अगर 38 हजार करोड़ का इजाफा किया है तो इसे उसकी प्रदेश के सम्यक विकास की चिंता के तौर पर ही देखा जाना चाहिए।

विपक्ष ने कहा चुनावी और लोकलुभावन बजट

विपक्ष इसे चुनावी और लोकलुभावन बजट कह रहा है। सत्ता में जो भी दल होता है, वह अपने राजनीतिक हितों को प्राथमिकता देता है लेकिन इन सबके बाद यह बजट यह नहीं बताता कि इसमें समाज के किसी वर्ग की जाति-धर्म के आधार पर अनदेखी हुई हो। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास  की अवधारणा को यह बजट संबल प्रदान करता है।

विकास पर फोकस कहा 2021-22 का बजट

उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विषम कोरोना काल में यह बजट पेश किया है। इस समय बजट को लेकर सभी के दिल में यह आशंका तो थी ही कि पता नहीं, बजट में क्या कुछ होगा लेकिन यह बजट भी केंद्र सकार के बजट के सत्य प्रतिलिपि की तरह ही रहा। इसमें विकास को तो फोकस किया ही गया, सामाजिक सरोकारों, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, खेती-किसानी, व्यवसाय और सरल-सहज औद्योगिक वातावरण का भी ध्यान रखा गया। यह अपने आप में बड़ी बात है। गांव और किसान, मजदूर और कारीगर, कलाकार और साहित्यकार इस बजट के केंद्र में रहे। 11 लाख के  यूपी गौरव सम्मान की घोषणा को कमोवेश इसी रूप में देखा-समझा जा सकता है।

‘यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी लेकर चिराग जलता है’

राज्य के वित्त मंत्री ने कृषि और ऋषि यानी चिंतक दोनों ही का जिक्र कर भारतीय संस्कृति और उसकी शालीन परंपरा को महत्व देने की कोशिश की है। बजट पूर्व उनका यह कहना कि ‘यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी लेकर चिराग जलता है, उनके बजट के प्रस्तुतीकरण में हर क्षण दिखा। न केवल हवा की ओट लेकर चिराग जला बल्कि उसने अपनी आभा बनाए भी रखी। अगर यह कहा जाए कि यह बजट यूं तो युवाओं, किसानों व महिलाओं पर केंद्रित है तो कदाचित गलत नहीं होगा। किसानों को नाबार्ड से रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए ब्याज अनुदान योजना के तहत 400 करोड़ रुपये और 100 करोड़ रुपये की  आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के संचालन की घोषणा को इसी रूप में देखा जा सकता है।

सरकार का किसानों को संदेश देने की कोशिश

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लिए 600 करोड़, किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा देने के लिए 700 करोड़ रुपये आवंटित कर ,बंटाई किसानों को भी किसानों के लिए 5 लाख का बीमा योजना में शामिल कर और  प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के लिए 15 हजार सोलर पंपों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित कर सरकार ने किसानों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह राजनीति में नहीं, धरातल पर काम करने में यकीन रखती है। प्रदेश में अधिक उत्पादन वाली फसलों के चिन्हीकरण, ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना और इस निमित्त 100 करोड़ रुपये का प्रावधान कर  किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा  उपलब्ध कराने के लिए 700 करोड़ रुपये  देने का वायदा कर सुरेश खन्ना ने विपक्ष के मुंह से किसान राजनीति का निवाला छीनने की कोशिश भी  की है।

प्रदेश  के 4 जिलों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात

प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर और गौतमबुद्धनगर में 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट  बनाने की भी बजट में घोषणा की गई है। यह भी बताया गया है कि अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद व श्रावस्ती एयरपोर्ट का विकास लगभग पूर्ण हो गया है  चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट मार्च, 2021 तक पूरी तरह बन जाएंगे।  महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना के लिए 32 करोड़ रुपये की व्यवस्था, प्रत्येक तहसील में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना का वायदा कर सरकार ने यह बताने और जताने की कोशिश की है कि वह महिलाओं के मामलों को लेकर बेहद गंभीर है। एक जिला- एक उत्पाद योजना के लिए 250 करोड,औद्योगिक पार्क की स्थापना के लिए 100 करोड़, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 100 करोड़ ,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए 30 करोड़ की व्यवस्था यह बताने के लिए काफी है कि सरकार विकास के लिहाज से किसी भी सेक्टर को अछूता रखने के पक्ष में नहीं है।

लखनऊ के नादरगंज में अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी कॉम्प्लेक्स का निर्माण

प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए 5 हजार करोड़, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 1107 करोड़, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 860 करोड़ , बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए 1492 करोड़, गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु 7200 करोड़ रुपये और निर्माण कार्य के लिए 489 करोड़ रुपये बजटीय व्यवस्था कर सरकार ने किास के प्रति अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता का इजहार किया है। 11,076 करोड़ की अनुमानित लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना  के लिए  वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बजट में  597 करोड़ का आवंटन और जुलाई तक इसके ट्रायल रन का आत्मविश्वास मायने रखता है। आवास के लिए 10029 करोड़ ,अमृत योजना के लिए 2200 करोड़, स्मार्ट सिटी के लिए 2000 करोड,़ कान्हा गौशाला के लिए 80 करोड़, मुख्यमंत्री समग्र सम्पदा विकास के लिए 1000 करोड़, पीएम आवास ग्रामीण के लिए 7000 करोड़, राष्ट्रीय रोजगार गारंटी के लिए 5500 करोड़ का प्रावधान इस विषम कोरोना काल में  इस प्रदेश के हर रहवासी का मनोबल बढ़ाता है। लखनऊ में एयरपोर्ट के सामने नादरगंज में 40 एकड़ क्षेत्रफल में पीपीपी मॉडल पर अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी कॉम्प्लेक्स का निर्माण , जेवर एयरपोर्ट के समीप एक इलेक्ट्रानिक सिटी की स्थापना की घोषणा  काबिले तारीफ है।

श्रीराम हवाई अड्डा के लिए 101 करोड़ रुपये का बजट

अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या  रखकर और इसके लिए 101 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था कर सरकार ने बेहद सराहनीय काम किया है। अयोध्या स्थित सूर्यकुंड के विकास सहित अयोध्या नगरी के सर्वांगीण विकास की योजना हेतु बजट में 140 करोड़ रुपये की व्यवस्था और लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपये की घोषणा कर सरकार ने अपने वायदे को हर हाल में पूरा कर दिखाने का विश्वास जताया है। राज्य में आयुर्वेद को बढ़ावा देने और  लखनऊ-पीलीभीत में आयुर्वेद विद्यालयों  के निर्माण की बात कर उसने भारतीय चिकित्सा पद्धति को पुनजीर्वित करने के अपने प्रयासों का जिक्र भी किया है।

बुंदेलखंड में  विशेष योजनाओं के लिए 10 करोड़ का प्रस्ताव

एकीकृत सहकारी विकास योजना के लिए 10 करोड़, प्रत्येक न्याय पंचायत में दो चंद्रशेखर आजाद ग्रामीण विकास सचिवालय के लिए 10 करोड़, उत्कृष्ट पंचायत के प्रोत्साहन के लिए 25 करोड, ग्राम पंचायतों में बहुउद्देश्यीय इमारतों के निर्माण के लिए 20 करोड़ , गांवों में ई गर्वनेंस के विकास हेतु डॉ. राममनोहर लोहिया पंचायत सशक्तीकरण योजना के लिए 4 करोड़,पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 6 लाख आवास बनाने और इस निमित्त 7000 करोड़ रुपये  की घोषणा कर गांवों में विकास की गति तेज करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। बुंदेलखंड की विशेष योजनाओं के लिए 10 करोड़ का प्रस्ताव यह बताता है कि बुंदेलखंड के विकास को लेकर सरकार किसी भी तरह की कोताही बरतने के पक्ष में नहीं है। देश के 10 शहर स्मार्ट योजना के तहत लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, सहारनपुर, बरेली, झांसी, मुरादाबाद, अलीगढ़ चयनित हुए हैं। इसके लिए 2000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। स्वच्छता मिशन पर भी इस बजट में सरकार का विशेष ध्यान नजर आया है।

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) हेतु 1400 करोड़

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) हेतु 1400 करोड़ ,  नगरीय सीवरेज एवं जल निकासी की व्यवस्था के लिए  175 करोड़  और  स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत वर्ष 2021-2022 में 2031 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था  कर सरकार ने स्वच्छता से किसी भी तरह का समझौता न करने की भावभूमि प्रकट की है। वाराणसी में पर्यटन के  लिए 100 करोड़  और चित्रकूट में पर्यटन के  लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान कर यह साबित किया है कि वह उत्तम प्रदेश निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। राज्य में  9 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है जिसमें 2021-22 से एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू होना है। प्रदेश में 13 जनपदों में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के लिए 1950 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित।

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के लिए 142 करोड़ रुपये

अमेठी और बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए 175 करोड़ की व्यवस्था और कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रज्ञस्ताव तो किया ही है, जबकि आयुष्मान भारत के लिए 1300 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के लिए 142 करोड़ रुपये व्यवस्था का प्रस्ताव किया गया  है। महिला श्रमिकों को  समान पारिश्रमिक दिलाए जाने के लिए सलाहकार समिति का गठन किया जा रहा है। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना के लिए 270 करोड़, मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना के लिए 100 करोड़ रुपये , पल्लेदारों, श्रमिक परिवारों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना पर  12 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार की संवेदनशीलता का परिचायक है।

बजट में युवाओं की सुविधाओं का रखा खास ख्याल

मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के लिए 100 करोड़ रुपये की धनराशि,  अमेठी और बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए 175 करोड़ की व्यवस्था  प्रदेश की स्वास्थ्य चिंता की ओर ही इंगित करती है। राज्य के संस्कृति विद्यालय में गरीब छात्रों को गुरुकुल पद्धति के अनुरूप निशुल्क छात्रावास और भोजन  देने,  12 जनपदों में मॉडल करियर सेंटर स्थापित  करने, ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम के निर्माण के लिए 25 करोड़,  मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था  कर सरकार ने युवाओं, खासकर खिलाड़ियों के हितों की भी चिंता की है।  प्रदेश के सभी 1535 थानों में  महिला हेल्प डेस्क की स्थापना  का जिक्र कर उसने महिलाओं को असुरक्षित  बताने वाले विपक्ष की हवा भी निकालने का प्रयास किया है।

प्रदेश के समग्र विकास को विस्तार देने की कोशिश

अयोध्या और मथुरा का स्मार्ट सिटी के तहत विकास करने का बजटीय दावा कर योगी सरकार ने विपक्ष के विरोध की धार को कुंद किया है। कुछ कांग्रेसी आज साइकिल से बजट का विरोध करने विधानसभा पहुंचे थे, उनकी विरोध की साइकिल में कितना दम है, यह तो बजटीय बहस में सुस्पष्ट होगा लेकिन यह बेहद सुचिंतित, हर आम और खास का बजट है। इसमें प्रदेश के हर व्यक्ति की चिंता है। नहरों के निर्माण की चिंता है। लंबित परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करने का संकल्प है। हर गांव को सड़क से जोड़ने, प्रतिभाओं का सम्मान करने, प्रदेश के समग्र विकास को विस्तार देने का भावबोध है। कुल मिलाकर बेहद संतुलित और सर्वसमावेशी बजट है। इस बजट का क्रियान्यन ठीक से हो और राजस्व घाटे से निपटने में सरकार सफल हो, इतनी कामना तो की ही जानी चाहिए। यह बजट प्रदेश की नयी ऊंचाई देगा, ऐसा विश्वास तो किया ही जाना चाहिए।

Related Post

Ayodhya

रामोत्सव 2024: जल्द ही 6 भव्य प्रवेश द्वार करेंगे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत

Posted by - January 15, 2024 0
अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) के त्रेतायुगीन वैभव को पुनर्स्थापित करने का प्रयास कर रही योगी सरकार (Yogi Government) 140 करोड़ रुपए…
CM Dhami

बाबा बौखनाग की डोली को मुख्यमंत्री धामी ने कंधा देकर अयोध्या धाम भ्रमण को किया रवाना

Posted by - July 17, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami)  ने मंगलवार को परेड ग्राउण्ड में बाबा बौखनाग (Baba Boukhnag) की डोली के अयोध्या धाम भ्रमण…
President Draupadi Murmu

अच्छे स्वास्थ्य से बढ़ती है उत्पादकता और रचनात्मकता: राष्ट्रपति

Posted by - October 26, 2024 0
रायपुर। राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मु (President Murmu) ने आज शन‍िवार शाम अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति…
Samadhan saptah

ऊर्जा मंत्री ने नंगी एलटी लाइनों को एबी केबिल से बदलने के निर्देश दिए

Posted by - August 26, 2022 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित…