लखनऊ। यूपी विधानसभा में योगी सरकार का अंतिम बजट पेश हुआ है। यूपी विधान सभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार के पहले पेपरलेस बजट को पेश किया है। यूपी में अब तक का यह सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है।
UP Budget 2021: धार्मिक पर्यटन को लेकर UP सरकार ने अयोध्या व वाराणसी के लिए खोला खजाना
योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल का पांचवां और अंतिम बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश का बजट एक घंटा 40 मिनट तक पढ़ा। 2021-2022 का कुल बजट 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ का पेश किया। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2020-21 में बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये का था. इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी सरकार का खास फोकस है। अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ रुपये, उड़ान योजना के अंतर्गत राज्य में 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा।