UP Board

UP में 8,513 केंद्रों पर संपन्न होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

535 0

लखनऊ । यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस बार बोर्ड की परीक्षा में कुल 8,513 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड (UP Board) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि अंतिम सूची में जिन केंद्रों का निर्धारण हुआ है, उसी में परीक्षा कराई जाएगी। केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा।

अलीगढ़: किशोरी की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) (UP Board) ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इस बार बोर्ड (UP Board)  की परीक्षा में कुल 8,513 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। समस्त केंद्रों का ब्योरा यूपी बोर्ड (UP Board)  की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है।

बता दें कि 10वीं व 12वीं की बोर्ड(UP Board)  परीक्षा में इस बार 56,03,813 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 29,94,312 है। इसमें छात्र 16,74,022 व छात्राओं की संख्या 13,20,290 है, जबकि 12वीं में कुल 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इसमें छात्रों की संख्या 14,73,771 और छात्राओं की संख्या 11,35,730 है। बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दिए जाने के बाद इन केंद्रों पर आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि अंतिम सूची में जिन केंद्रों का निर्धारण हुआ है, उसी में परीक्षा कराई जाएगी. केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा।

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में सभी केंद्र प्रभारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया गया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा को संपन्न कराया जा सके।

Related Post

CM Yogi spoke to journalists before the winter session of the Assembly

विधानमंडल से प्रारंभ होता है यूपी के विकास, सुरक्षा, समृद्धि का रास्ताः सीएम योगी

Posted by - December 16, 2024 0
लखनऊरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने विगत साढ़े…
Mission 2024

प्रदेश कार्यसमिति में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का संकल्प

Posted by - January 22, 2023 0
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संपन्न प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिशन 2024…
CM Yogi

जीवन को लेकर आयुर्वेद, योग और नाथपंथ की मान्यता एक : सीएम योगी

Posted by - January 13, 2025 0
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि भारतीय मनीषा मानती है कि ‘शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्’। अर्थात धर्म की…