प्रयागराज: यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board 2022) में सम्मिलित 47 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। दोपहर 2:00 बजे हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो छात्र भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upresults.nic.in/#पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2022) देख सकते हैं।यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 27 लाख 81 हजार 654 स्टूडेंट्स ने 10वीं और 24 लाख 11 हजार 35 स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत थे।
UP Board 10वीं की परीक्षा में प्रिंस पटेल ने टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर संस्कृति ठाकूर और तीसरे नंबर पर किरन कुशवाहा रही हैं।
लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक
यूपी बोर्ड 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 85.25 और लड़कों का पास प्रतिशत 91.69 % रहा है।