Keshav-Prasad-Maurya-and-Dinesh-Sharma

बंगाल के रण में यूपी भाजपा के धुरंधर खिला पाएंगे कमल!

921 0

लखनऊ। पश्चिम बंगाल में चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (UP Bjp Leader) ने कमर कस ली है।भाजपा उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य नेताओं (UP Bjp Leader) को भी चुनावी प्रचार प्रसार और संगठन को मजबूत बनाने के लिए उतार रही है। ऐसे में इस बार बंगाल का रण कौन भेदेगा यह देखने लायक होगा।

CM योगी की मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अंसारी की रानी सल्तनत माॅल धराशायी

फायर ब्रांड नेता व देश के इकलौते भगवाधारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्वांचल में हिंदुत्व के पुरोधा कहे जाने वाले योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल जैसे कद्दावर नेताओं (UP Bjp Leader) की एक मजबूत टीम लगाई गई है। यूपी भाजपा के रणनीतिकार एक ओर जहां बंगाल में पहली बार कमल खिलाएंगे तो वहीं असम में पार्टी को दूसरी बार सत्ता में लाएंगे।

ज्यादातर रैलियां करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक के रूप में पश्चिम बंगाल के ज्यादातर क्षेत्रों में रैलियां करने वाले हैं। सीएम योगी दो मार्च को पश्चिम बंगाल के मालदा समेत कुछ अन्य जगहों पर सभाएं कर तृणमूल कांग्रेस को निशाना बना चुके हैं। पार्टी ने योगी की मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सभाएं कराने की योजना बनाई है। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि सीएम योगी की सभाओं से बड़ा वर्ग एकजुट होता है इसीलिए योगी की सभाएं प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में कराई जाएंगी।

केशव का नारा 100 में 60 हमारा बाकी में बंटवारा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पश्चिम बंगाल के उन विधानसभा क्षेत्रों में लगाया गया है, जहां ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। उन सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक पिछली बार चुनकर आए थे। केशव प्रसाद मौर्य के पास सरकार चलाने का अनुभव के साथ-साथ संगठन चलाने का भी एक लंबा अनुभव है। केशव प्रसाद मौर्य को हावड़ा की आठ, हावड़ा ग्रामीण की आठ, श्रीरामपुर की पांच, हुगली की सात और आरामबाग जिले की छह विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का दायित्व सौंपा गया है। केशव प्रसाद मौर्य में पश्चिम बंगाल चुनाव में आने वाले परिणाम को लेकर जबरदस्त आत्मविश्वास झलक रहा है। केशव  कहते हैं कि 100 में से 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है। बंटवारे में भी हमारा है।

सुनील बंसल संभाल रहे संगठन

यूपी में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान यहां भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संगठन के दायित्व में सुनील बंसल थे। अब इन दोनों लोगों की जोड़ी पश्चिम बंगाल में लगाई गई है। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल पश्चिम बंगाल में संगठन को मजबूत करेंगे।

दरअसल, पश्चिम बंगाल में भाजपा का संगठन अन्य राज्यों की तरह नहीं है। वहां पार्टी को प्रदेश स्तर से लेकर बूथ तक कार्यकर्ताओं को खड़ा करना है। लिहाजा ऐसे संगठन के जानकार नेता पश्चिम बंगाल में भाजपा को करने के लिए काम करेंगे। इसके अलावा सुनील बंसल दूसरे राज्यों से बंगाल में आये लोगों को भाजपा के पक्ष में खड़ा करने की योजना पर काम करेंगे।

Related Post

मौसम का मिजाज

24 घंटों से लगातार भारी बारिश के कारण गिरी दीवार, हुई 15 लोगों की मौत, कई घायल

Posted by - December 2, 2019 0
तमिलनाडु। पिछले कुछ दिनों से मौसम अपना मिजाज लगातार बदल रहा हैं इसी कारण कहीं-कहीं बड़ी आपदाएं भी देखने को…
प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका गांधी वाड्रा के फैसलों पर असंतोष जताने वाले दस वरिष्ठ कांग्रेसी से आउट

Posted by - November 24, 2019 0
लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव तथा यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के फैसले पर उंगली उठाने वाले…