लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccines) के मामले में देश का पहला राज्य बन गया है। प्रदेश में टीकाकरण के कुल 346 सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन (covid vaccines) दोनों प्रकार के टीके लगाए गए।
MP कौशल किशोर ने बेटे की पत्नी पर लगाए आरोप, बहू ने बताया जान का खतरा
उत्तर प्रदेश बीस लाख से अधिक कोविड वैक्सीन (covid vaccines) लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। सभी जिलों में 60 साल से ऊपर के और 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीमार व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। शनिवार को 346 कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जिसमें शाम तक 22,984 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है।
प्रदेश में 14,85,447 लोगों को टीके का पहला डोज और 5,29,142 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है। अभी तक कुल 20,14,589 डोज लगाए गए हैं। यह भी दावा किया गया है कि टीके की खुराक लेने वाले सभी लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं। समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 व राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।