लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सवालों पर सरकार की रीति-नीति को स्पष्ट करते हुए करारा जवाब दिया। योगी ने सदन में नई शिक्षा नीति पर नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति पढ़कर आते तो सवाल न पूछते। जिसमें रोजगार के पाठ्यक्रम भी लागू किए गए हैं।
मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि प्रदेश में पिछले छह सालों से नकलविहीन परीक्षाएं हो रही हैं। नकल माफियाओं पर नकेल कसा गया है। रिकॉर्ड टाइम में बोर्ड की परीक्षाएं कराई गईं और बिना देरी किए परिणाम जारी किए जा रहें। शिक्षक भर्ती के लिए हम एक आयोग का बिल लाए हैं।
मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने उत्तर प्रदेश में रोजगार के सवाल पर कहा कि नेता विरोधी दल कहते हैं कि भर्ती नहीं हुई। आज बेरोजगारी दर 03 से 04 प्रतिशत तक आ गई। इससे पता लगता है नौकरी मिल रही है। भर्ती प्रक्रिया में कोई मामला कोर्ट में लंबित नहीं है। पूरी पारदर्शिता,निष्पक्षता के साथ भर्ती हो रही हैं। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहा है और एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।
नेता प्रतिपक्ष के जनसंख्या के सवाल पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे खुशी है कि समाजवादियों की सोच में इतना तो बदलाव हुआ कि अब वो जनसंख्या की बात कर रहे हैं, जिसे नियंत्रित करने के लिए ही समान कानून लाने की बात की जा रही है। इसी बहाने मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में समान नागरिक संहिता का जिक्र कर दिया।
इससे पूर्व मंगलवार को दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होते ही विधान परिषद में हंगामा हो गया। सपा सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी और फिर बर्हिगमन कर लिया।
बेंगलुरु और दिल्ली में बनेगा यूपी का नया अतिथि गृह: योगी
उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही में शिक्षा, जनसंख्या, रोजगार को लेकर योगी सरकार पर सवाल दागे। उन सवालों का जवाब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बड़े ही सहजता से देते हुए विपक्ष के आरोपों का कटाक्ष किया। सदन की कार्यवाही मंहगाई, रोजगार, बाढ़, किसानों को राहत देने वालों मामलों को प्रमुखता से उठाते हुए जारी है और सरकार इन पर सदन में गंभीरता से चर्चा कर रही है।