Site icon News Ganj

राजा महेंद्र सिंह के नाम पर बनेगा विश्वविद्यालय, सरकार देगी जमीन और पैसे – सीएम योगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव

अलीगढ़। शुक्रवार यानी आज सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ गोंडा पहुंचे। जहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को केवल अराजकता दी, भ्रष्टाचार दिया, लेकिन अब मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है। उन्होंने सरकार के अनुच्छेद 370 के फैसले पर कहा कि 370 आतंकवाद और अलगाववाद की जननी थी।

ये भी पढ़ें :-लगातार उछाल के बाद सप्ताह के चौथे दिन सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार 

आपको बता दें अलीगढ़ के इगलास विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी के समर्थन में पहुंचे हैं यहां वो लग्समा इंटर कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। योगी ने कहा कि सरकार अलीगढ़ में राजा महेंद्र सिंह के नाम पर एक विशाल विश्वविद्यालय का निर्माण करेगी। इसके लिए जमीन और पैसे की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।

ये भी पढ़ें :-हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 450 अंक की उछला, तो जानें निफ्टी का हल 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने आगे कहा इस फैसले के बाद बाबा साहेब अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार गन्ने की खेती से पहले चौधरी चरण सिंह की याद में रमादा चीनी मील की उद्घाटन किया जाएगा।

 

Exit mobile version