Unemployment

योगी के यूपी में बेरोजगारी दर घटकर हुई 2.6 फीसदी

175 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले छह सालों के दौरान बेरोजगारी (Unemployment ) दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 2017-18 में राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर (Unemployment  Rate) 6.1 फीसदी थी, जो 2022-23 में घटकर 3.4 फीसदी हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में 2017-18 में बेरोजगारी दर 6.4 फीसदी थी, जो 2022-23 से घटकर 2.6 फीसदी हो गई है।

सूत्रों ने दावा किया कि आंकड़ों को देखें तो योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चलाया जा रहा मिशन रोजगार अभियान प्रदेश में सफल रहा है। इसके जरिए गत साढ़े छह वर्ष में प्रदेश सरकार छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ी है। यही नहीं सरकार के प्रयासों का नतीजा रहा है कि प्रदेश में निजी क्षेत्र में भी निवेश बढ़ा है और नई नौकरियां एवं रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। इससे उत्तर प्रदेश में 2017-18 के सापेक्ष 2022-23 में बेरोजगारी दर में 3.8 फीसदी की कमी आई है।

उन्होने कहा कि निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत यूपी में निरंतर युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे हैं। पुलिस विभाग में लगभग डेढ़ लाख से अधिक नौकरियां दी गईं। वहीं जुलाई-अगस्त में 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। अक्टूबर में ही 394 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट व उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित 219 प्रधानाचार्य को सीएम ने नियुक्ति पत्र दिया, वहीं नौ जून को 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों, 10 जून को एसजीपीजीआई में नवचयनित 1442 स्टॉफ नर्सों, 17 जून को 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र व 232 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया।

सूत्रों ने बताया कि छह जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 पदों पर नियुक्ति पत्र, 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। 13 जुलाई को 199 समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय प्रशासन विभाग), 183 कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग) एवं 128 कनिष्ठ सहायक (निर्वाचन विभाग) समेत कुल 510 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार के अवसरों में कर रही है बड़ी वृद्धि: सीएम योगी

15 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 400 नवचयनित, 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1573 एएनएम को नियुक्ति पत्र व 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 700 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सीएम योगी ने दिया।

Related Post

Flood

श्रावस्ती और कुशीनगर में बाढ़ में फंसे 87 लोगों की रेस्क्यू कर बचायी गयी जान

Posted by - July 7, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के बाढ़ प्रभावित इलाकों (Flood Affected Area) में राहत कार्यों में तेजी लाने, पीड़ितों…
Ayodhya

दीपोत्सव 2024:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से अयोध्या की अर्थव्यवस्था में हुआ नई ऊर्जा का संचार

Posted by - October 24, 2024 0
अयोध्या । भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होते ही अयोध्या वासियों की अर्थव्यवस्था को प्रगति के नए पंख लग गए…
UPPCS (J)

साक्षात्कार खत्म होने के 48 घंटे के अंदर UPPCS ने रिजल्ट डिक्लेयर कर दर्ज की बड़ी उपलब्धि

Posted by - August 30, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश में किसी भी चयन प्रक्रिया में गुणधर्मिता,शुचिता,पारदर्शिता के साथ-साथ समयबद्धता को प्राथमिकता पर रखकर परिणाम की पक्षधर योगी…
AK Sharma

नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को बढ़ावा देने से हरित ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित होंगे नए आयाम: एके शर्मा

Posted by - February 1, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने आज संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा…