चंडीगढ़। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) रोहतक (एमडीयू) की स्नातकीय (यूजी) तथा स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई हैं।
एमडीयू (Maharishi Dayanand University) कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज रोहतक में विश्वविद्यालय परिसर तथा संबद्ध महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
प्रो. राजबीर सिंह ने संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षकों, परीक्षकों से परीक्षा व्यवस्था की फीडबैक ली। उन्होंने परीक्षार्थियों से संवाद भी किया। एमडीयू के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान इस दौरे के दौरान साथ रहे।
कुलपति तथा डीन ने सबसे पहले जाट महाविद्यालय, रोहतक का औचक निरीक्षण किया। तदुपरांत कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू कैंपस में विधि विभाग, इमसॉर तथा आईएचटीम में संचालित परीक्षाओं का जायजा लिया।
एमडीयू (Maharishi Dayanand University) के यूजी/पीजी के 103 पेपरों की परीक्षाएं आज एमडीयू कैंपस तथा संबद्ध महाविद्यालयों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गईं।