Site icon News Ganj

नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान शहीद

IED Blast

IED Blast

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ( Naxalite) द्वारा किए गए IED हमले में दो जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों के नाम विष्णु आर और शैलेंद्र बताए जा रहे हैं। नक्सलियों ( Naxalite) ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से कैंप सिलगेर से टेकलगुडेम जाने वाले रास्ते पर IED लगाया था, जिसकी चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया।

जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कैंप सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी का अग्रिम दल आरओपी ड्यूटी के दौरान ट्रक और बाइक से कैंप टेकलगुडेम की ओर जा रहा था। मूवमेंट के दौरान रविवार दोपहर करीब 3 बजे 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आईईडी की चपेट में आ गया, जिसमें चालक और सह चालक मौके पर ही शहीद हो गए।

वहीं, बताया जा रहा है कि बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं। शहीद जवानों के नाम विष्णु आर और शैलेंद्र हैं। शहीद जवानों के शवों को मौके से निकाला जा रहा है और घटना की जानकारी जवानों के परिजनों को दे दी गई है।

शशि थरूर से कुछ बेहतर उम्मीद भी नहीं जा सकती: एके शर्मा

सुकमा पुलिस के एक अधिकारी ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया था कि जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की संयुक्त टीम ने कंगलटोंग जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान यह बरामदगी की है।

Exit mobile version