टेक डेस्क। ट्विटर की नई पॉलिसी 22 नवंबर से लागू हो जाएगी। इसमें राजनीतिक विज्ञापनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। कंपनी के मुख्य अधिकारी जैक डॉर्सी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर इस जानकारी को पोस्ट किया है।
ये भी पढ़ें :-Moto G8 Plus हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं इसके फीचर
आपको बता दें उन्होंने कहा ट्विट में कहा है कि हमने ग्लोबल स्तर पर राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगाई है। उन्होंने आगे लिखा है कि हमारा मानना है कि इन विज्ञापनों के जरिए लोगों तक संदेश पहुंचाने चाहिए बल्कि इन्हें खरीदा भी नहीं जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें :-दिवाली से पहले Reliance Jio ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा
जानकारी के मुताबिक इंटरनेट विज्ञापन देने वालों के लिए यह एक ताकतवर प्लेटफॉर्म बन गया है, लेकिन यह राजनीति के लिए घातक साबित हो सकता है। राजनीतिक विज्ञापनों से वोट को प्रभावित किया जाता है, जिससे करोड़ों लोगों की जिंदगियां प्रभावित होती हैं।