लखनऊ डेस्क। मौसम बदलते ही बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में, बार-बार शैंपू बदलने से अच्छा है, आयुर्वेदिक तुलसी के फायदे जानें जो बालों को झड़ने से रोकने में मदद कर सकती है।
ये भी पढ़ें :-नारियल पानी में छिपे हजारों गुण, जानिए कैसे रखता है आपको स्वस्थ
1-तुलसी के पेस्ट के अलावा तुलसी के तेल भी इस्तेमाल करें। इस तेल से बालों की मालिश करने से न सिर्फ स्कैल्प में रक्त संचार अच्छा होता है बल्कि बाल भी मजबूत बनते हैं।
2-तुलसी बालों को झड़ने से भी रोकती है। बालों में तुलसी लगाने से ‘हेयर फॉलिकल्स’ मजबूत होते हैं, बाल मजबूत होते हैं और बाल झड़ना कम कम हो जाता है।
3-तुलसी बालों का रूखापन और डैंड्रफ दूर करने में मदद करती है। इसके लिए तुलसी के पत्ते पीसकर रोजाना बालों में लगाएं और फिर एक घंटे बाद सिर धो लें।