खूबसूरत स्किन पाने के लिए आजमाएं ये फेसपैक

78 0

सर्दियों के मौसम में चेहरे में पिपंल, एक्ने जैसी समस्याओं उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण चेहरे की खूबसूरती तो खत्म हो ही जाती है इसके साथ ही आपका आत्म विश्वास भी कम होने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ज्यादा ख्याल रखें।

अधिकतर लोग मुंहासे से निजात पाने के लिए ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करते है जिसमें अधिक मात्रा में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि इस प्रोडक्ट  के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जो आपकी स्किन को शूट करें।  ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसी चीज सर्च कर रहे हैं जिसमें सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है तो आपको बता दें कि वह आपकी किचन में भी पाया जाता है। जी हां पुदीना (Mint)। आमतौर पर इसका इस्तेमाल शर्बत, चटनी आदि बनाने में किया जाता है।

पुदीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से पिंपल, झुर्रियों, झाइयों से भी निजात पा सकते हैं। इसके साथ ही इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

ऐसे करें चेहरे पर पुदीने (Mint) का इस्तेमाल

पुदीने (Mint) की कुछ पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे सीधे प्रभावित जगह पर लगाएं। करीब 20 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें।

आप चाहे तो सूखे पुदीने के पाउडर का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच पुदीना के पाउडर में गुलाब जल या एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। अच्छी तरह से सुख जाने के बाद साफ पानी से धो लें।

Related Post

उत्तर प्रदेश और असम में सिर्फ 2 बच्चो वालों को ही मिलेगी सरकारी नौकरी और सुविधाएं, कानून बनाने की पूरी तैयारी

Posted by - June 20, 2021 0
हम दो, हमारे दो। बच्चे दो ही अच्छे। ऐसी सोच रखने वालों के लिए उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों…