आज बनाएं ‘मसाला फिश फ्राई’, खाते ही मुंह से निकलेगा वाह

89 0

अगर आप मछली खाने के शौकीन हैं तो आपको यकीनन मसाला फिश फ्राई (Masala Fish Fry) पसंद आएगी. यह फिश फ्राई खाने में इतनी लजीज होती है कि इसे आप एक बार खाकर दोबारा जरूर खाना चाहेंगे. शाम के स्नैक्स में गर्मागरम कॉफी या चाय के साथ मसाला फिश फ्राई का मजा ही कुछ और होता है. आइए आपको बताते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में.

मसाला फिश फ्राई बनाने की सामग्री (Masala Fish Fry) 

फिश- 3 मध्‍यम आकार की और चीरा लगाई हुई

नारियल तेल- 3 से 5 चम्‍मच

कड़ी पत्‍ता- मुठ्ठीभर

मिर्च- पावडर- 1 चम्‍मच

कशमीरी मिर्च पावडर- 2 चम्‍मच

अदरक लहसुन पेस्‍ट- 1 चम्‍मच

गरम मसाला पावडर- 2 चम्‍मच

हल्‍दी पावडर- 1 चम्‍मच

नमक- स्‍वादानुसार

नींबू का रस- 1 से 2 चम्‍मच

मसाला फिश फ्राई बनाने की विधि (Masala Fish Fry) 

सबसे पहले सभी मैरीनेशन वाली सामग्रियों को एक साथ मिक्‍स कर के पेस्‍ट बना लें.

फिर इन्‍हें मछली पर अच्‍छी तरह से लगा दें. फिर इसे 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड दें. अब एक पैन में नारियल तेल गरम करें, उसमें मछली को रखें और ढक्‍कन ढक दें.

फिर इसे 7 से 8 मिनट तक पकाएं. फिर इसे दूसरी ओर पलट दें और फिर पकाएं.

ऊपर से कड़ी पत्‍ते डालें और गैस बंद कर दें. अब इसे गर्मागर्म सर्व करें.

Related Post

PM in Bangladesh

जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा के बाद बोले मोदी- कोरोना से उबरने को मां काली से प्रार्थना की

Posted by - March 27, 2021 0
ढाका । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। आज पीएम मोदी (PM…

वेट लॉस करना है तो अपनी डाइट में शामिल करे ख़जूर, मिलेगा बेहतरीन रिजल्ट

Posted by - November 6, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क.   वजन कम करने के लिए आपको सबसे पहले अपने खान-पान और जीवनशैली में बदलाव करना जरूरी है. अगर…