ओपन पोर्स से मिलेगा निजात, चेहरे पर आएगा निखार

79 0

हम सबकी स्किन पर छोटे-छोटे रोमछिद्र होते हैं। इन्हीं रोम छिद्रों के जरिए त्वचा सांस लेती है। या यूं कहें कि ये रोमछिद्र स्किन को हेल्दी रखने का काम करते हैं। लेकिन अगर ये रोमछिद्र बड़े हो जाएं तो भद्दे लगते हैं और चेहरे की रौनक खराब कर देते हैं। इस समस्या को ही ओपन पोर्स (open pores) कहा जाता है।

ओपन पोर्स की समस्या उन लोगों में ज्यादा होती है, जिनकी स्किन ऑयली होती है। ऐसे में ​चेहरा तो चिपचिपा रहता ही है, साथ ही धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कण स्किन में चले जाते हैं, जिसकी वजह से स्किन पर मुंहासे की परेशानी होती है और त्वचा डल हो जाती है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय जो आपकी ओपन पोर्स की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं।

ओपन पोर्स (open pores) की समस्या दूर करने के तरीके

  1. एक कटोरी में एक टमाटर का रस निकालें और इसमें एक चम्‍मच नींबू का रस मिक्स करें। स्किन को अच्छे से साफ करें और इस मिक्सचर को कॉटन की मदद से स्किन पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद चेहरे को साफ कर लें। इस उपाय को हफ्ते में तीन से चार बार करें। काफी फर्क नजर आएगा।
  2. एप्पल साइडर विनेगर से स्किन का पीएच लेवल सही रहता है और खुले पोर्स बंद होते हैं। आप रोजाना टोनर के रूप में इसका इस्तेमाल करें। इसके लिए एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर लेकर इतना ही पानी मिक्स करें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
  3. कटोरी में थोड़ी सा मुल्तानी मिट्टी और रोज वॉटर का गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें। धीरे धीरे ओपन पोर्स की समस्या दूर हो जाएगी।
  4. एक अंडे के सफेद हिस्से को अच्छे से फेंटें और एक चम्मच नींबू के रस को इसमें मिक्स करें फिर स्किन पर लगाएं। इससे आपका ऑयल भी कंट्रोल होगा। ओपन पोर्स की समस्या दूर होगी। दाग धब्बे मिटेंगे और अन्य समस्याएं दूर होंगी।
  5. खीरा भी ओपन पोर्स की समस्या दूर करने में काफी उपयोगी है। इसे रुई की मदद से रोजाना चेहरे पर लगाएं। करीब आधा घंटे बाद चेहरे को धो लें। ऐसा आप रोजाना कर सकती हैं। इससे ओपन सोर्स की परेशानी दूर होने के साथ स्किन पर निखार आता है।

Related Post

Akshayvat

Mahakumbh: अक्षयवट की पूजा के बिना नहीं मिलता संगम स्नान का फल

Posted by - October 18, 2024 0
प्रयागराज : महाकुंभ-2025 (Mahakumbh) को लेकर योगी सरकार प्रयागराज के तीर्थों का कायाकल्प करने में युद्धस्तर पर जुटी है। श्रद्धालुओं…

मॉर्डन आउटफिट में लगाएं इंडियन तड़का, गजरे से मिलेगा खास लुक

Posted by - February 22, 2024 0
जब हम इंटरनेट पर कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल आइडियाज ढूंढते हैं, तो हमें गजरे (gajra) से बनी कितनी सुंदर-सुंदर हेयरस्टाइल्स (hairsyles)…