ओपन पोर्स से मिलेगा निजात, चेहरे पर आएगा निखार

57 0

हम सबकी स्किन पर छोटे-छोटे रोमछिद्र होते हैं। इन्हीं रोम छिद्रों के जरिए त्वचा सांस लेती है। या यूं कहें कि ये रोमछिद्र स्किन को हेल्दी रखने का काम करते हैं। लेकिन अगर ये रोमछिद्र बड़े हो जाएं तो भद्दे लगते हैं और चेहरे की रौनक खराब कर देते हैं। इस समस्या को ही ओपन पोर्स (open pores) कहा जाता है।

ओपन पोर्स की समस्या उन लोगों में ज्यादा होती है, जिनकी स्किन ऑयली होती है। ऐसे में ​चेहरा तो चिपचिपा रहता ही है, साथ ही धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कण स्किन में चले जाते हैं, जिसकी वजह से स्किन पर मुंहासे की परेशानी होती है और त्वचा डल हो जाती है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय जो आपकी ओपन पोर्स की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं।

ओपन पोर्स (open pores) की समस्या दूर करने के तरीके

  1. एक कटोरी में एक टमाटर का रस निकालें और इसमें एक चम्‍मच नींबू का रस मिक्स करें। स्किन को अच्छे से साफ करें और इस मिक्सचर को कॉटन की मदद से स्किन पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद चेहरे को साफ कर लें। इस उपाय को हफ्ते में तीन से चार बार करें। काफी फर्क नजर आएगा।
  2. एप्पल साइडर विनेगर से स्किन का पीएच लेवल सही रहता है और खुले पोर्स बंद होते हैं। आप रोजाना टोनर के रूप में इसका इस्तेमाल करें। इसके लिए एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर लेकर इतना ही पानी मिक्स करें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
  3. कटोरी में थोड़ी सा मुल्तानी मिट्टी और रोज वॉटर का गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें। धीरे धीरे ओपन पोर्स की समस्या दूर हो जाएगी।
  4. एक अंडे के सफेद हिस्से को अच्छे से फेंटें और एक चम्मच नींबू के रस को इसमें मिक्स करें फिर स्किन पर लगाएं। इससे आपका ऑयल भी कंट्रोल होगा। ओपन पोर्स की समस्या दूर होगी। दाग धब्बे मिटेंगे और अन्य समस्याएं दूर होंगी।
  5. खीरा भी ओपन पोर्स की समस्या दूर करने में काफी उपयोगी है। इसे रुई की मदद से रोजाना चेहरे पर लगाएं। करीब आधा घंटे बाद चेहरे को धो लें। ऐसा आप रोजाना कर सकती हैं। इससे ओपन सोर्स की परेशानी दूर होने के साथ स्किन पर निखार आता है।

Related Post

महाशिवरात्रि

Maha Shivratri 2020 : महाशिवरात्रि पर ये वस्त्र करें धारण, तो शिव जी होंगे प्रसन्न

Posted by - February 19, 2020 0
नई दिल्ली। महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन महीने की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन व्रत और उपवास करने का…
cm yogi in assam

कांग्रेस नेतृत्व कभी सुधरने वाला नहीं है, उसे छोड़ दें अपने हाल पर : योगी आदित्यनाथ

Posted by - March 23, 2021 0
असम।  पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे पार्टियों के बीच चुनावी…