झड़ते-गिरते बालों से है परेशान, तो करें ये उपाय

95 0

प्रदूषण से भरी इस दुनिया में तो बालों (Hair) का झड़ना तो आज एक आम बात हो गयी है. हर कोई अपनी इस समस्यां को लेकर काफी परेशान है. झड़ते बालों (Falling Hair) को रोकने के लिए लोग तरह-तरह के घरेलू उपाए अपनाते हैं. इसके लिए आप प्राकृतिक तत्वों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप आंवला, रीठा और शिकाकाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह इन तीनों के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आंवला के फायदे :

इनमें एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो बालों की कोशिकाओं को नुकसान से तो बचाते ही हैं साथ ही डैमेज्ड हेयर्स को रिपेयर करने का काम करते हैं. बालों की स्वस्थ कोशिकाएं बेहतर हेयर ग्रोथ में मदद करती हैं.

रीठा के फायदे :

 रीठा में आयरन भरपूर मात्रा में होता है जो बालों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह बालों की ग्रोथ में तो मदद करता ही है साथ ही इसमें बालों के लिए ज़रूरी एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं.

शिकाकाई के फायदे :

 इन तीनों में शिकाकाई एक ऐसा तत्व है जो आंवला और रीठा की गुडनेस को ऑब्जर्व करके बालों की हेल्थ में इजाफा करता है, साथ उन्हें अन्य स्वास्थ लाभ भी प्रदान करता है.

झड़ते बालों (Falling Hair) को रोकने के लिए कैसे घर पर ही बनाएं ये शैम्पू-

सबसे आसान तरीका इन तीनों से बिना किसी रसायन के इस्तेमाल के शैम्पू बनाना है और यह बनाना कैसे है यह हम आपको बताते हैं-

  1. आंवला, रीठा और इन तीनों को लगभग बराबर मात्रा में लें, इन सबके लगभग 7 से 8 टुकड़े ले सकते हैं.
    2. इसके बाद इन्हें रातभर भिगो कर रखें, अगर आपके बाल लंबे हैं तो इनकी ज्यादा मात्रा भी ले सकते हैं.
    3. सुबह इसमें कुछ और पानी डालकर सबको उबाल लें.
    4. इसे अच्छी तरह उबालने के बाद थोडा ठंडा होने के लिए रख दें.
    5. जब मिश्रण रूम टैम्परेचर के हिसाब से हो जाए तो उसे अच्छी तरह से मैश कर लें.
    6. मिश्रण से पल्प को बाहर निकालकर उसे अच्छे से मिक्स करें और फिर छान लें.
    7. अब बालों को धोने के लिए रेगुलर शैम्पू की तरह इस मिश्रण का नियमित इस्तेमाल करें.
    8. इस मिक्सचर को ज्यादा मात्रा में भी बनाया जा सकता है जिसे बाद में भी इस्तेमाल किया जा सके. बस ध्यान रहे इसे एयरटाइट जार में ही स्टोर करके रखें.

कैसे करें इस्तेमाल

आप इस शैम्पू को नियमित इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको डेंड्रफ की शिकायत है तो गर्म पानी का इस्तेमाल न करें.

Related Post

जड़ से खत्‍म होगा डैंड्रफ

सर्दियों में अपनाएं ये पांच उपाय, जड़ से खत्‍म हो जाएगा डैंड्रफ

Posted by - December 3, 2019 0
नई दिल्ली। सर्दी के मौसम में त्वचा और बालों के स्‍वास्‍थ्‍य को बरकरार रखने की आवश्यकता होती है। अक्‍सर सर्दियों…
Shri Kashi Vishwanath Dham

धर्म नगरी काशी में बढ़ा तीर्थाटन का क्रेज, श्रद्धालुओं की संख्या में 45.76 फीसदी इजाफा

Posted by - July 4, 2024 0
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Dham) के लोकार्पण, शहर के मजबूत हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी ने यहां…