नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Stock market) के लिए आज का दिन मंगलवार काफी मंगलकारी साबित हुआ। इस वीक से दूसरे दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त जारी रही। आज बड़े गैपडाउन के साथ बाजार ने ओपनिंग दी थी, उस लिहाज से बाजार ने जबरदस्त रिकवरी की और कल के उच्चतम स्तर के पार जाकर क्लोजिंग दी।
सेंसेक्स में 246.47 अंकों (0.45 फीसदी) का उछाल आई, वहीं निफ्टी 62 अंक (0.38 फीसदी) बढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा बैंक निफ्टी में 361.60 अंकों (1.02 फीसदी) की रैली देखी गई. देखने में यह बढ़त छोटी लग सकती है। सेक्टर लगभग ढाई फीसदी तक उछला, इसके बाद पीएसयू बैंक्स और बैंक निफ्टी में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। FMCG सेक्टर आज सबसे कम मूव होने वाला सेक्टर रहा, फार्मा सेक्टर लाल निशान में ही बंद हुआ।