Site icon News Ganj

टिहरी में दर्दनाक हादसा, पांच लोगों की मौत , दो गंभीर रूप से घायल

मसूरी। आज यानी मंगलवार सुबह करीब सात बजे टिहरी जनपद के नैनबाग में अगलाड़ पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। यहां पास में यमुना नदी भी है। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें :-शिवसेना हमारे लिए कोई परेशानी नहीं है वह हमारी दोस्त है -देवेंद्र फडनवीस 

आपको बता दें घटना मसूरी से करीब 40 किमी. दूर नैनबाग-विकासनगर मार्ग पर एक कार (संख्या यूके 07 एबी 6429) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए।कार में सात लोग सवार थे। पांच मृतकों के अलावा हादसे में दाे लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें :-सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार भारी उछाल, जानें आज का हाल

जानकारी के मुताबिक घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि यहां से घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाएगा। हादसे की सूचना पुलिस को बूराराम निवासी लाखामंडल ने दी। जिसके बाद हादसे का पता लगा और पुलिस मौके पर पहुंची।

Exit mobile version