Maha Kumbh

महाकुम्भ में इंटरनेशनल फिल्म सिटी भी देख पाएंगे पर्यटक

36 0

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ (Maha Kumbh) मेले में सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रदर्शनी स्टॉल्स का उदघाटन किया गया। 1850 स्क्वायर मीटर एरिया में बने यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के स्टॉल में प्राधिकरण द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। यीडा के स्टाल के साथ ही प्राधिकरण के द्वारा बेबव्यू भूटानी प्रा. लि. द्वारा स्थापित की जा रही इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी परियोजना का भी भव्य स्टाल लगाया गया है। इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी सीएम योगी की महत्वपूर्ण योजना है।

विभिन्न परियोजनाओं की दी गई जानकारी

नंद गोपाल गुप्ता नंदी, औद्योगिक विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। उनको प्राधिकरण की विभिन्न औद्योगिक योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया, जिसमे मुख्य रूप से प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहे मेडिकल डिवाइसेज पार्क, सेक्टर 29 में विकसित किए जा रहे अपेरल पार्क, सेक्टर 33 में टॉय पार्क, सेक्टर 10 व सेक्टर 28 में बनने वाले सेमी कंडक्टर पार्क, सेक्टर 32 व 33 में एम एस एम ई, हैण्डीक्राफ्ट पार्क सहित सभी औद्योगिक सेक्टर्स की परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया।

उन्होंने प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थापित होने वाली इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी और इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण से पूरे पश्चिम उत्तरप्रदेश में विकास की एक नयी लहर आ गई है तथा साथ ही साथ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न औद्योगिक, संस्थागत योजनाओं से क्षेत्र व प्रदेश में रोजगार व विकास के नए अवसर सृजित हुए हैं।

Related Post

Amit Shah

मंत्रोच्चार के बीच गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने लगाई संगम में डुबकी, संत समाज ने दिया आशीर्वाद

Posted by - January 27, 2025 0
महाकुम्भनगर : गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मठों, मंदिरों और अखाड़ों के संतों…
CM Yogi

विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में हर नागरिक की बड़ी भूमिका: योगी

Posted by - November 20, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में…