भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई को SL4 वर्ग के फाइनल मुकाबले में करीबी हार झेलनी पड़ी है। सुहास को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी लुकास मजूर के खिलाफ तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हार मिली। हालांकि, सुहास ने रजत पदक हासिल करने में सफलता हासिल की है। बैडमिंटन में पदक हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय बने हैं।
अपनी शक्ति को पहचानें और उसका आह्वान करें : चंद्रशेखर उपाध्याय
यतिराज ने पहले गेम में तीन बार के विश्व चैंपियन, फ्रेंचमैन को चौंका दिया और दूसरे और तीसरे गेम में अच्छी बढ़त हासिल की, लेकिन मजूर ने अपने अनुभव का फायदा उठाकर 15-21, 21-17, 21-15 ये यह मैच जीत लिया। यतिराज उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेड हैं। वह काम के बाद ज्यादातर रातों में अभ्यास किया करते थे।
शिक्षकों पर बाजारवाद से लड़ने की नई चुनौती: शिक्षक दिवस विशेष